बलिया: चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। चोर 18 किलोमीटर लंबी रेल लाइन ही चुरा ले गए। खास बात यह है कि सबकुछ जानते हुए भी स्थानीय रेलवे अफसर अनजान बने हुए हैं।
दरअसल, नया सुमेरपुर और नया बकुल्हा रेलवे स्टेशन बनने के बाद पुरानी रेल लाइन और रेलवे स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे ने लावारिस छोड़ दिया। धीरे-धीरे अराजक तत्वों ने 18 किलोमीटर लंबा ट्रैक और लकड़ी के पट्ट को उखाड़ ले गए। अराजक तत्वों ने रेलवे स्टेशन के क्वार्टर और अन्य भवनों को बसेरा बना लिया है।
गौरतलब है कि 1953-54 में सरयू नदी के कटान से सुरमेनपुर के पास रेलवे लाइन कट गई थी। तब रेल यातायात चालू करने के लिए इस रेलवे लाइन से एक किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर रेलवे ने नई रेल लाइन बना ली थी। अब इसी लाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस वजह से पुरानी रेल लाइन और रेलवे स्टेशन चोरों की नजर में आ गया है।