ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं, जिन्ना की है: आचार्य प्रमोद कृष्णम

Acharya Pramod Krishanam: कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को जिन्ना का घोषणा पत्र बताया और कहा कि पता नहीं कांग्रेस को क्या हो गया हैं ये महात्मा गांधी की कांग्रेस लगती ही नहीं है. ये देश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

कांग्रेस के घोषणापत्र पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “कांग्रेस का घोषणा पत्र देखकर ऐसा लगता है कि ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं.. मोहम्मद अली जिन्ना की कांग्रेस है और ये जो कांग्रेस का घोषणापत्र है वो मल्लिकार्जुन खरगे का घोषणा पत्र नहीं बल्कि जिन्ना का घोषणापत्र लगता है. पता नहीं क्या हो गया है कांग्रेस को न नीति बची है.. न नीयत बची है.. न नेता बचा है. इस देश के लिए ये सबसे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है.”

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस दौरान प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “उन्हें अब रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए.” कांग्रेस ने पार्टी विरोधी बयानबाज़ी के चलते आचार्य प्रमोद कृष्णम के छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. जिसके बाद से वो लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखे हमले करते आ रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस की बर्बादी की वजह राहुल गांधी को बताया और यहां तक कहा कि कांग्रेस बार-बार भगवान राम का अपमान कर रही है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो लेकर सहारनपुर की रैली में निशाना साधा था. उन्होंने कहा, कांग्रेस जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी वो दशकों पहले खत्म हो चुकी है. अभी जो कांग्रेस बची है उसके पास न तो ऐसी नीति है जो देश हित में है और न ही राष्ट्र निर्माण का विजन है. पीएम ने कहा कांग्रेस के घोषणा पत्र वही सोच झलकती है जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी.