कांग्रेस के खेमे में शामिल हुआ ये नेता, रोचक हुई रायबरेली की लड़ाई

RaeBareli Lok sabha chunav 2024:  स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. विधायक मनोज पांडेय के बीजेपी में जाने के बाद उत्कृष्ट मौर्य ने कांग्रेस ज्वाइन की है. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी में उत्कृष्ट मौर्य का स्वागत किया.  उत्कृष्ट मौर्य मनोज पांडेय के विरोध में ऊँचाहार से चुनाव लड़ चुके हैं. मनोज पांडेय को घेरने की कांग्रेस ने रणनीति शुरू की है.

कौन हैं उत्कृष्ट मौर्य?

उत्कृष्ट मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे हैं. वह 2012 में रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन  समाजवादी पार्टी के मनोज पांडेय ने उनको करीब 2 हजार वोटों से हरा दिया था. इसके बाद 2017 में भी उनका सामना मनोज पांडेय से हुआ था लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा. मौर्य के चुनावी हलफनाम के हवाले से बात करें तो उन्होंने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया से स्नातक हैं और एलएलबी की डिग्री ली है.

कुशीनगर से भरा था पर्चा

उत्कृष्ट मौर्य ने कुशीनगर लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया था. जहां से उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक अब उत्कृष्ट मौर्य पर्चा वापस ले लिया है.