नई दिल्ली: ‘कैश फॉर क्वेरी’ के आरोपों का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को एक पोस्ट कर फिर निशाना साधा है। उन्होंने X पर पोस्ट के जरिए लोकसभा की आचार समिति से अपनी असहमति व्यक्त की है। आरोपों की जांच कर रही समिति ने अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंप दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि महुआ मोइत्रा की ओर से गंभीर दुर्व्यवहार किया गया है, इसलिए उन्हें बड़ी सजा दी जानी चाहिए। वहीं, शुक्रवार को महुआ मोइत्रा ने X अकाउंट पर एक कार्टून पोस्ट किया-जिसमें लिखा था- ‘जब तक आप दूसरी तरफ न हों, नैतिकता बनाए रखें।’ इसे आचार समिति पर सीधे हमले के रूप में देखा जा रहा है, जिसने उनके कथित दुराचारों पर रिपोर्ट को स्वीकार किया था।
लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी जा चुकी है रिपोर्ट
इस कार्टून पोस्टर में मोइत्रा को खाली कुर्सी के पास बैठे दिखाया गया है, जिस पर भाजपा के चुनाव चिह्न कमल की नक्काशी की गई है। मोइत्रा के सामने ‘विपक्षी’ नेमप्लेट लगी हुई थी, जबकि खाली पड़ी कुर्सी पर ‘रूलिंग’ की नेमप्लेट लगी थी। लोकसभा की आचार समिति ने ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले के संबंध में मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली अपनी मसौदा रिपोर्ट शुक्रवार को अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी।
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 10, 2023