ठंड और शीतलहर की चपेट में यूपी, बारिश होने की संभावना

पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर चल रही है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया है तो वहीं हड्डियां वाली शीतलहर ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। मौसम विभाग ने आज भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में ठंडा से भी ज्यादा ठंडा दिन रहने का अनुमान जताया है तो वहीं सुबह मध्यम से घना कोहरा छाए रहने के अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन इस दौरान कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर ठंडे से भी बहुत ठंडा दिन रहने की चेतावनी जारी की गई है, तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ स्थानों पर ठंडा दिन रहने का अलर्ट जारी किया गया है।