लखनऊ: कोहरे के कारण निरस्त की गईं ट्रेने शुक्रवार से संचालित होने वाली हैं। एक से चार मार्च तक दिल्ली-बरेली-लखनऊ, देहरादून-बरेली-लखनऊ होते हुए पूर्वांचल और बिहार समेत पश्चिम बंगाल तक जाने वाली ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें की कोहरे के चलते उत्तर रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। कई ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए थे। इससे बरेली होकर गुजरने वाली 56 ट्रेनें प्रभावित थीं। जिन ट्रेनों के फेरे कम किए गए थे, अब उसे भी सामान्य कर दिया जाएगा।
इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन
- 14617/18 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
- 14523/14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस
- 14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
- 14673/14674 शहीद एक्सप्रेस
- 14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस
- 14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस
- 14229/14230 प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस
- 12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस
- 18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
- 14525/14526 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस
- 12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस
- 15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस
- 15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस