विवेक विहार अग्निकांड मामले में आरोपी डॉक्टर्स की मुश्किलें बढ़ीं, 13 जून तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

नई दिल्‍ली: कड़कड़डूमा कोर्ट ने गुरुवार (30 मई) को विवेक विहार अग्निकांड मामले में आरोपी डॉक्टर नवीन खिची और डॉ. आकाश दोनों को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी आकाश की जमानत याचिका पर कोर्ट 3 जून को सुनवाई करेगा। 30 मई यानी आज दोनों की रिमांड खत्म हो रही थी।

शाहदरा जिला के विवेक विहार स्थित बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में बीते शनिवार रात आग लगने से सात मासूमों की मौत हो गई थी। हादसे के समय अस्पताल में कुल 12 नवजात भर्ती थे। आग लगने पर पुलिस, दमकल विभाग, अस्पताल स्टाफ व पब्लिक ने किसी तरह अस्पताल की इमारत के पिछले हिस्से में मौजूद खिड़की के रास्ते सभी 12 बच्चों को निकालकर पूर्वी दिल्ली के एडवांस एनआईसीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सात मासूमों को मृत घोषित कर दिया गया था।

अवैध रूप से ऑक्‍सीजन सिलिंडर्स की रिफि‍लिंग का आरोप

पड़ोसियों का दावा था कि अस्पताल के भूतल पर अवैध रूप से ऑक्सीजन के छोटे सिलिंडर्स की रिफिलिंग की जा रही थी। यहीं से आग लगी जो देखते ही देखते ऊपर अस्पताल में पहुंच गई। पुलिस ने अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन कीची समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था।