‘अल्पसंख्यकों के वोट की बदलौत जीती उद्धव की पार्टी’

Shivsena UBT News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) के उम्मीदवारों ने मुंबई की तीन लोकसभा सीट पर अल्पसंख्यकों, गैर मराठी और गैर हिंदी भाषी लोगों के वोट की बदलौत जीत दर्ज की। बता दें कि हाल में संपन्न आम चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) ने महानगर की 6 में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की जबकि भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और कांग्रेस एक-एक निर्वाचन क्षेत्र में विजयी रहीं।

फडणवीस ने कहा, विपक्ष की जीत मराठी भाषियों या आम मुंबईकरों या पीढ़ियों से शहर में रहने वाली उत्तर भारतीय आबादी के वोटों के कारण नहीं थी। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने उन लोगों के वोटों से जीत हासिल की जिनके वास्ते शिवसेना (यूबीटी) ने बाल ठाकरे के लिए अधिक लोकप्रिय ‘हिंदू हृदयसम्राट’ के बजाय ‘जनाब’ का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

विपक्ष की झूठी कहानी से बीजेपी को हुआ नुकसान’

फडणवीस ने दावा किया कि अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल करने के लिए पिछले छह महीनों में उद्धव ठाकरे ने अपने भाषणों की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयों और बहनों’ के साथ करना बंद कर दिया था। लेकिन उन्होंने माना कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष की इस ‘झूठी कहानी’ से कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है और आरक्षण समाप्त करना चाहती है, सत्तारूढ़ दल को भारी नुकसान हुआ।

भाजपा ने महाराष्ट्र की 48 सीट में से 28 पर चुनाव लड़ा, लेकिन केवल नौ पर ही जीत हासिल कर सकी जबकि उसने 2019 में 23 सीट पर जीत हासिल की थी।