उर्फी जावेद की पहचान खुद के अतरंगी आउटफिट बनाने को लेकर ज्यादा होती है. यही वजह है कि लोग उन्हें उनके स्टाइल से ही जानते हैं. एक बार फिर उर्फी ने एक अलग ही यूनीक स्टाइल से अपनी ड्रेस बना डाली है. इस बार भी उर्फी का नया वीडियो काफी चर्चा में हैं, इसमें उन्होंने सात शर्ट्स को जोड़कर एक अलग ही स्टाइल की ड्रेस बनाई है. इस बार के लुक की बात करें तो उर्फी ने पिंक शर्ट्स से यूनीक लुक बनाया है. करीब सात शर्ट्स को एक साथ जोड़कर स्ट्रैपलेस ड्रेस में उर्फी हमेशा की तरह गॉर्जियस तो लग ही रही थीं. लेकिन खास बात ये है कि इस बार उर्फी का लुक कुछ लोगों को काफी पसंद आया है. एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- ‘वाह वाह क्या बात है’. वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘मुझे अब इस गोले पर नहीं रहना है’.