UP के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट, अब सूर्य की किरणें तिरछी पड़ेंगी तो शुरू होगी ठंड  

इन जिलों में बिजली गिरने की भी है चेतावनी

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के 37 जनपदों में रविवार (24 सितंबर) को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मेरठ, आजमगढ़ और गाजियाबाद सहित कई जिलों में गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

वहीं, अब सूर्य के उत्तरी गोलार्ध पर विषवत रेखा होने के कारण ठंड का अहसास बढ़ने लगेगा। अब सूर्य की किरणें तिरछी पड़ने लगेंगी और यहीं से ठंड की शुरुआत भी मानी जाती है।

इन 37 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया, मऊ, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और आजमगढ़।

प्रदेश में इन कारणों से हो बारिश

कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं अभी बारिश कराएंगी। नम हवाओं के चलते लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बारिश अभी राहत देती रहेगी।