मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद बृहस्पतिवार की सुबह पूजन अर्चन किया। उन्होंने मां पाटेश्वरी देवी की आरती उतारने के साथ पूजन किया। इसके बाद मंदिर की गौशाला का भ्रमण किया।
उन्होंने गायों को चारा खिलाने के साथ ही उनकी व्यवस्था को परखा। इसके पूर्व उन्होंने माता रानी का पूजन कर फूल की माला अर्पित की और नमन करके आर्शीवाद मांगा। मंदिर में नवरात्र को लेकर आवश्यक व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं से बात की। सीएम ने बच्चों को दुलारते हुए चाकलेट दिया। इस दौरान उनके साथ मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी मौजूद रहे।