हाथरसः जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र में मथुरा-कासगंज हाईवे पर गांव जैतपुर के पास टाटा मैजिक और डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में अभी तक तीन महिला, एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत की सूचना है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी अस्पताल और घटना स्थल पर मौजूद हैं. हादसे के शिकार लोग गांव कुम्हरई के रहने वाले थे. सभी लोग टाटा मैजिक में सवार होकर एटा जा रहे थे.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में मथुरा-कासगंज हाईवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लगे हैं.