UP: योगी कैबिनेट विस्तार पर अजय राय का तंज़, कहा- इसलिए बन रहे राजभर-दारा मंत्री

लखनऊ: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए योगी कैबिनेट विस्तार पर तंज़ कसा है। उन्होने कहा है की ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान के समाज के लोगों का वोट लेने के लिए उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी खुद टिकट लौटा रहे हैं। कोई राजनीतिक जीवन से सन्यास ले रहा है। इससे लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

उन्होंने अतिवृष्टि व ओलावृष्टि में किसानों को हुए नुकसान पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमरे में बैठकर कहा कि तूफान से नुकसान की 24 घंटे में भरपाई होगी लेकिन हकीकत एकदम अलग है। मैं खुद गांवों में गया था। किसानों ने बताया कि न तो कोई अधिकारी आया और न ही भाजपा के जनप्रतिनिधि। ऐसे में सीएम बताएं कि मुआवजा कैसे मिलेगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार झूठ बोल रही है। पिछले बजट में नाममात्र के किसानों को मुआवजा दिया गया और इस साल भी मल्टीनेशनल कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब किसान क्रेडिट कार्ड से बीमा कट रहा है तो फिर मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है? उन्होंने इलेक्टोरल बांड के मुद्दे पर सवाल करते हुए कहा कि आखिर सरकार नाम क्यों नहीं उजागर करना चाहती है?