UP BJP: नैमिषारण्य में बीजेपी की बड़ी बैठक कल, जानिए एजेंडा

UP BJP: 2024 लोकसभा चुनाव में मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने अभियानों और रणनीतियों को लेकर आगे बढ़ रही है। इसी के मद्देनजर पांच लोक सभा सीटों पर बीजेपी कल मंथन करने जा रही है।

नैमिषारण्य में कल यानि शुक्रवार को बीजेपी की बड़ी बैठक आयोजित होनी है। पांच लोकसभा के विस्तारक व क्लस्टर, ज़िला अध्यक्ष, लोकसभा संयोजक व प्रभारी बैठक में मौजूद रहेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी इस बैठक में रहेगे। नैमिषारण्य में 12 बजे से बैठक शुरू होगी। मिश्रिख, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर और धौरहरा की सीट पर चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी बैठक में मौजूद रहेंगे। वहीं, क्लस्टर प्रभारी इंचार्ज मंत्री जेपीएस राठौड़ भी बैठक में शिरकत करेंगे।