UP Board: परीक्षा केंद्रों में आकस्मिक स्थिति से बचाव के लिए अतिरिक्त प्रश्नपत्रों की व्यवस्था, निर्देश जारी

प्रयागराज: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान स्ट्राॅन्ग रूम में डबल लॉक वाली तीन नहीं चार अलमारियां होंगी। चौथी अलमारी में आकस्मिक स्थिति के लिए प्रश्नपत्रों का अतिरिक्त सेट रखा जाएगा। स्ट्राॅन्ग रूम एवं उसके अंदर रखी गईं चारों डबल लाॅक वाली अलमारियां 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगी।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि पुन: परीक्षा की आकस्मिक स्थिति में प्रश्नपत्र के एक अतिरिक्त सेट की व्यवस्था की जाए। ऐसे में परीक्षा केंद्र के स्ट्राॅन्ग रूम में पहले से ही प्रश्नपत्रों का अतिरिक्त सेट रखने की आवश्यकता है। इसके लिए अतिरिक्त सेट सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्यदायी संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे और जिला विद्यालय निरीक्षक इसे अपनी अभिरक्षा में जिला स्तर पर स्थापित पुलिस सुरक्षा युक्त स्ट्राॅन्ग रूम में रखवा देंगे।
केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के वितरण के समय अतिरिक्त सेट का वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी अपनी देख-रेख में कराएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अतिरिक्त सेट के प्रश्नपत्रों को रखने के लिए एक अतिरिक्त डबल लॉक वाली अलमारी (पूर्व में निर्धारित डबल लॉक वाली तीन अलमारियों के अतिरिक्त) की व्यवस्था की जाएगी, जिसे परीक्षा केंद्र पर स्थापित स्ट्राॅन्ग रूम में रखा जाएगा।

अतिरिक्त सेट को केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं संबंधित थानाध्यक्ष अथवा उनके द्वारा नामित सब इंस्पेक्टर की उपस्थिति में डबल लॉक वाली अलमारी में रखवाकर सीलबंद किया जाएगा। इस अलमारी को ऊपर नीचे एवं मध्य में सील किया जाएगा।

अतिरिक्त सेट वाली अलमारी के एक लॉक की चाबी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास और दूसरी चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी। दूसरे लॉक की चाबी संबंधित थानाध्यक्ष अथवा उनके द्वारा नामित सब इंस्पेक्टर की अभिरक्षा में रखी जाएगी। अतिरिक्त सेट से संबंधित अलमारी को पुनः परीक्षा कराने की आकस्मिक स्थिति में खोले जाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही खोला जाएगा। बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी।