UP Board Result 2024: 16 मार्च से शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन, 1.47 लाख परीक्षकों पर रहेगी जिम्मेदारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 22 मार्च 2024 से लेकर 9 मार्च 2024 तक राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया है। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब बोर्ड की ओर से कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। यूपी बोर्ड की ओर से कॉपियों के मूल्यांकन के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी साझा की गयी है। इसके अनुसार कॉपियों का मूल्यांकन इसी महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

इन डेट्स में होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च 2024 से शुरू की जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया 31 मार्च 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1.47 लाख परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए राज्यभर में कुल 260 मूल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं। हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 131 एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 116 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किये गए हैं। इन केंद्रों में से 83 राजकीय एवं 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।