UP: कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार को घेरा, इस मामले में की उच्च स्तरीय जांच की अपील

Lucknow News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने गुजरात की कंपनी को अवैध तरीके से करोड़ों रुपये के भुगतान का आरोप लगाया है। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर लिखा कि अयोध्या नगर निगम द्वारा बिना टेंडर आउटसोर्सिंग के गुजरात से जुड़ी एक कंपनी को पिछले तीन सालों से करोड़ों का अवैध तरीके से भुगतान किया गया।

उन्होंने लिखा कि एबी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी का पता मेहसाणा गुजरात का है। इस कंपनी के जरिए तीन साल से बिना टेंडर के हजारों आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को विस्तार दिया जा रहा है। 2020-2021 में इसका पहली और अंतिम बार टेंडर हुआ था, तब से कोई टेंडर न देकर इसको विस्तार पर विस्तार देकर रुपये डकारे जा रहे हैं।

प्रदेश सरकार का शासनादेश है कि एक वर्ष से अधिक किसी भी सूरत में बिना टेंडर भुगतान हो ही नहीं सकता है। लेकिन, अयोध्या नगर निगम में बड़ा गोलमाल आज भी जारी है। उन्होंने लिखा कि प्रभु राम की नगरी में यह धोखाधड़ी का खेल कब तक चलेगा? लोकसभा चुनाव में अपनी करनी का परिणाम भुगतने के बाद भी भाजपा वालों को सद्बुद्धि नहीं आ रही है।