UP Ground Breaking Ceremony: निवेशकों की पसंद बनकर उभरा अयोध्या, यूपी को मिली कई सौगातें

Ground Breaking Ceremony 4.0: उत्‍तर प्रदेश (UP) के पूर्वांचल छोर को पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज प्लांट्स के हब के रूप में विकसित किया जाएगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 (Ground Breaking Ceremony 4.0) में पूर्वांचल को यूपी के पावर हाउस के रूप में विकसित करने की आधारशिला रखी गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें गौतमबुद्धनगर डाटा सेंटर और टेक्नॉलजी कंपनियों की पसंद रहा, वहीं पूर्वांचल के जिले पावर सेक्टर की कंपनियों को भाए। पूर्वांचल के सोनभद्र, चंदौली में पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज प्लांट के लिए कई बड़ी कंपनियों ने अपने प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत की।

अयोध्या भी निवेशकों की पसंद बनकर उभरा है। अयोध्या में रियल एस्टेट कंपनी द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के प्रॉजेक्ट का शिलान्यास किया गया। इस प्रॉजेक्ट में कंपनी 3000 करोड़ रुपये का निवेश कर लग्जरी हाउसिंग और कमर्शल प्रॉजेक्ट लाएगी। कंपनी की योजना वाराणसी और गोरखपुर में भी कमर्शल प्रॉजेक्ट लाने की है।

इन प्रॉजेक्ट्स का हुआ शिलान्यास

-एनआईडीपी डिवेलपर्स गौतमबुद्धनगर में 400 मेगावॉट के 6 डेटा सेंटर बनाएगी

-30,000 करोड़ का निवेश होगा, 2160 को रोजगार मिलेगा

-टोरंट पावर सोनभद्र में दो पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज प्लांट लगाएगी। एक प्लांट की क्षमता 2400 मेगावॉट, तो दूसरे की क्षमता 1750 मेगावॉट होगी

-22800 करोड़ का निवेश होगा, 4800 को रोजगार मिलेगा

-ग्रीनको ग्रुप सोनभद्र में 3660 मेगावॉट के पंप्ड स्टोरेज प्रॉजेक्ट लगाएगा

-17181 करोड़ का निवेश होगा, 300 को रोजगार मिलेगा

-आईकिया कंपनी ग्रेटर नोएडा में फर्नीचर स्टोर और शॉपिंग मॉल खोलेगी

-4300 करोड़ का निवेश होगा, 500 लोगों को रोजगार मिलेगा

-द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा अयोध्या में लक्जरी हाउसिंग और कमर्शल प्रॉजेक्ट लाएगी।

-3000 करोड़, 100 लोगों को रोजगार मिलेगा

-सराफ ग्रुप मुरादाबाद में लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करेगा

-1250 करोड़ का निवेश होगा, 1250 लोगों को रोजगार मिलेगा

-अशोक लीलैंड इलेक्ट्रिक बस बनाने का प्लांट लगाएगी। हर साल 2500 बसों का निर्माण होगा।

-1000 करोड़ का निवेश होगा, 500 लोगों को रोजगार मिलेगा

-एडवर्ब टेक्नॉलजीज ग्रेटर नोएडा में ऑटोमेटेड रोबॉट, मैटेरियल हैंडलिंग टेक्नॉलजी का विकास करेगी

-500 करोड़ का निवेश होगा, 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा

-एसीएमई क्लीनटेक सल्युशंस चंदौली में 1680 मेगावॉट क्षमता का हाइड्रो पंप्ड स्टोरेज प्लांट लगाएगी

-9450 करोड़ का निवेश होगा, 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा

-जेएसडब्ल्यू एनर्जी सोनभद्र में 1680 मेगावॉट का पंप्ड स्टोरेज प्लांट लगाएगी

-8000 करोड़ का निवेश होगा, 840 लोगों को रोजगार मिलेगा