UP Lok Sabha Election 2024: ओपी राजभर बोले- ‘NDA के सामने कोई…’

UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत का ध्वज फहराने के लिए बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारक को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है. साथ बीजेपी के सहयोगी दल के नेता भी चुनाव मैदान में प्रचार करने के लिए पूरी कमर कस चुके हैं और एक के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर वाराणसी पहुंचे.

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हमने लक्ष्य निर्धारित कर लिया है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और पूरे देश में सबसे बड़ी जीत पीएम मोदी को दिलानी है. वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित मदरसा शिक्षण संस्थान में शिक्षकों और कर्मचारियों से जुड़े कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे.

”एनडीए के सामने कोई मोर्चा टिक नहीं पाएगा”

पल्लवी पटेल के नए PDM न्याय मोर्चा पर तंज कसते हुए यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वर्तमान समय में एनडीए के सामने कोई भी मोर्चा टिक नहीं पाएगा. अब नामांकन के बाद लोग प्रचार प्रसार में जुड़ चुके हैं, लेकिन विपक्षीय दलों को कोई प्रत्याशी तक नहीं मिल रहा है. हकीकत यह है कि समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने मुसलमानों का हित कभी किया ही नहीं. इन लोगों के राज में नफरत की आग में प्रदेश झुलसा है, लेकिन वर्तमान में योगी सरकार में सब लोग अमन चैन से जी रहे हैं.