लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मंत्री दानिश आजाद अंसारी के निर्देश के अनुसार मदरसों में 22 नवम्बर से खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कल यानी बुधवार से 30 नवम्बर तक यूपी के मदरसों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
मदरसों में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है और इसकी जानकारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पत्र जारी कर दी है। पत्र उन्होंने यह भी लिखा है कि खेल कूद प्रतियोगिता करवाकर उसकी सूचना भी दी जाए।