यूपी एसटीएफ ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे को किया गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी

एटा: उत्‍तर प्रदेश स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के बेटे पुष्पेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुष्पेंद्र जिला पंचायत सदस्य है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसे अलीगंज कोतवाली पुलिस के सौंपा गया। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे पर कई मुकदमे दर्ज हैं। काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी लेकिन हाथ नहीं आ रहा था। इसके बाद एसटीएफ को लगाया गया। बताया जा रहा है कि उसे नोएडा से पकड़ा गया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एटा जेल और उनके भाई अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव अलीगढ़ जेल में बंद हैं। परिवार के अन्य सदस्यों की पुलिस को अभी तलाश है। रामेश्वर और जुगेंद्र पर 150 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने भेजा एटा जेल

पिछले दो वर्षों में तमाम मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिनमें जमीनों पर अवैध कब्जा, दुष्कर्म, जानलेवा हमला, लूट जैसे मुकदमे शामिल हैं। करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। दोनों भाइयों को भू माफिया घोषित किया जा चुका है। उधर,पुष्पेंद्र को गिरफ्तार करके अलीगंज कोतवाली लाया गया, जहां से उसका चालान कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, उसे एटा जेल भेजा जा रहा है।