लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2023- 24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार 28 नवंबर से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र में अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बजट में सरकार किसानों से किए गए सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली के वादे को पूरा करने की तैयारी में है। सरकार किसानों के लिए मुफ्त नलकूप कनेक्शन की योजना पर भी कार्य कर रही है। 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने का वादा किया गया था। और अब सरकार उसी वादे को पूरा करने का भरपूर प्रयास कर रही है।
चर्चा तो यह भी है कि सरकार गन्ना किसानों को भी खुश करने का काम कर सकती है। गन्ना मूल्य में वृद्धि किए जाने की संभावनाएं हैं। गन्ना किसानों की अन्य दिक्कतें भी दूर की जा सकती हैं। योगी सरकार अनुपूरक बजट के जरिए से प्रदेश सरकार इस वादे को पूरा करने की तैयारी में है। वित्त विभाग अनुपूरक बजट तैयार करने में जुटा है। इसके बाद बजट को सीएम योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस बजट से चित्रकूट, अयोध्या, ब्रज और काशी में चल रही विकास को भी धनराशी मिल सकती है।