UP Weather Today: बदला मौसम, 62 जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली. शुक्रवार रात को नोएडा-गाजियाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और कई इलाकों में बारिश की बौछारे देखने को मिली, जिसके बाद लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने आज भी यूपी की 62 जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है, कई जगहों पर बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है.

शुक्रवार रात को आई आंधी की वजह से जहां तापमान में गिरावट देखने को मिली तो वहीं नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में एक बिल्डिंग के सेटरिंग भी गिर गई, जिसकी चपेट में आकर चार से पांच लोग घायल हो गए. अचानक आई तेज आंधी की वजह से अफ़रा-तफरी का माहौल हो गया. कई जगह बिजली की तारें टूट कर गिर गईं,

मौसम विभाग ने आज भी इंदिरापुरम, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा, लोनी, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, दादरी जैसी जगहों पर आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक़ यूपी में आज 11 मई को पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेशभर में 25-30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

मौसम विभाग ने इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने धूल भरी आंधी और तेज़ सतही हवाएं चलने की चेतावनी दी है. रविवार को भी प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में ऐसा ही मौसम रहेगा.

आज इन ज़िलों में आंधी बारिश की चेतावनी

यूपी में आज नोएडा, गाज़ियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, संभल, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, कानपुर, जालौन, झाँसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फ़तेहपुर, कौशांबी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ जौनपुर, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, चंदौली, ललितपुर, सोनभद्र, बलिया और मऊ में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.

इनके अलावा आज बागपत, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, हरदोई, कन्नौज, फ़र्रुख़ाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, औरैया, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में कई स्थानों पर बारिश और धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है.