उत्‍तरकाशी टनल हादसा: श्रमिकों का पहला वीडियो आया सामने, PM मोदी ने CM धामी से की बात

सभी श्रमिक सुरक्षित, बोतल में भरकर पहली बार भेजी गई गर्म खिचड़ी

उत्‍तरकाशी: उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे हुए 41 श्रमिकों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू का आज 10वां दिन है। सोमवार को मजदूरों की स्थिति देखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन अंदर धूल होने से तस्वीरें साफ नहीं आ पाईं। मंगलवार सुबह पाइप के जरिए एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचाया गया। इस दौरान कैमरे से टनल के भीतर फंसे हुए सभी 41 मजदूर दिखाई दिए, सभी सुरक्षित हैं। बचावकर्मी वॉकी-टॉकी के जरिए फंसे हुए श्रमिकों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।

कैमरे के सुरंग में भेजे जाने को लेकर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं।’

फंसे श्रमिकों के लिए तैयार किया जा रहा नाश्‍ता

वहीं, सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के लिए रात खिचड़ी भेजी गई थी। अब उनके लिए नाश्ता तैयार किया जा रहा है। यह नाश्ता भी उन्हें छह इंच के नए फूड पाइप से भेजा जाएगा।

पीएम मोदी ने मुख्‍यमंत्री से लिया फीडबैक

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर सिलक्यारा में चल रहे बचाव कार्यों का फीडबैक लिया। उन्‍होंने कहा कि केंद्र द्वारा आवश्यक उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र और राज्य की एजेंसियों के परस्पर समन्वय से श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। वहीं, मुख्‍यमंत्री धामी ने उन्हें श्रमिकों से एंडोस्कोपिक कैमरे की मदद से हुई बातचीत एवं उनकी कुशलता की जानकारी भी दी।