Uttarkashi Tunnel Rescue: अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी, रेस्क्यू ऑपरेशन पर पड़ेगा असर

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे एक अधिकारी और जवान हुए घायल

उत्‍तरकाशी: दीपावली के दिन से उत्तरकाशी के सिल्‍क्‍यारा की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिक बाहर निकले की उम्मीद लगाए हैं। उन्हें बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हर बार मशीन के आगे बाधा आ रही है। रेस्क्यू का रविवार (26 नवंबर) को 15वां दिन है। हैदराबाद से प्लाज्मा कटर लाया गया है। साथ ही BSNL ने भी फंसे मजदूरों तक लैंडलाइन की सुविधा दे दी है।

अब उत्तरकाशी में जारी रेस्क्यू अभियान में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व पिथौरागढ़ सहित कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। ऐसे में इसका प्रभाव सिलक्यारा टनल में चल रहे राहत कार्यों पर भी पड़ेगा।

BRO के एक अधिकारी के वाहन की बस से भिड़ंत

सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे बीआरओ के एक अधिकारी के वाहन की बस से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में अधिकारी समेत एक जवान घायल हो गए। घायल बीआरओ के कमांडर आरएस राव और जवान को प्राथमिक इलाज दिया गया।

मुख्‍यमंत्री धामी ने कहा- तेजी से काम जारी

वहीं, मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हैदराबाद से लाई गई प्लाज़्मा मशीन ने सुबह से काम करना शुरू कर दिया है। तेजी से कटाई चल रही है। 14 मीटर और कटना बाकी है। बरमा मशीन को काटकर बाहर लाना है। ऐसा लगता है कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा। कुछ ही घंटों में। उसके बाद मैनुअल ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी।

इसके अलावा सीएम धामी टनकपुर के श्रमिक पुष्कर सिंह ऐरी के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। एरी सिल्कयारा टनल में फंसे 41 मजदूरों में से एक हैं। उन्होंने परिवार के लोगों को आश्वासन दिलाया कि एरी सुरक्षित बाहर आएंगे।