भारतीय रेलवे में टेक्‍नीशियन के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्‍द करें अप्‍लाई

नई दिल्‍ली: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 9 मार्च, 2024 से आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन के 9,144 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के 1092 पद और टेक्नीशियन ग्रेड III के 8052 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के बाद होगा।

भर्ती को लेकर जरूरी तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 मार्च, 2024

आवेदन की अंतिम तारीख- 8 अप्रैल, 2024

करेक्शन विंडो की खुलने की तारीख- 9 अप्रैल, 2024

करेक्‍शन विंडो बंद होने की तारीख- 18 अप्रैल, 2024

भर्ती के लिए पद, शुल्‍क और आयु सीमा

तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल- 1092 पद

टेक्नीशियन ग्रेड III- 8052 पद

सामान्‍य/OBC उम्मीदवारों के लिए- 500 रुपये का शुल्क

SC/ST, महिला, ट्रांसजेंडर या EWS के लिए- 250 रुपये का शुल्क

तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष

टेक्नीशियन ग्रेड III- न्यूनतम आयु 18 वर्ष, अधिकतम आयु 33

नोट- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी

शैक्षणिक योग्यता

तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल- भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इंस्ट्रुमेंटेशन में विज्ञान की स्नातक डिग्री या भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर विज्ञान/आईटी/इंस्ट्रुमेंटेशन के किसी एक की डिग्री या बीएससी, बेसिक स्ट्रीम से ऊपर में बीई/बी.टेक/3 साल का इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक डिप्लोमा

टेक्‍नीशियन ग्रेड 3- भौतिकी और गणित के साथ 10+2 या एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई का डिप्लोमा

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाएं।

रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारियां भरें।

सभी जानकारियां दर्ज करके रजिस्‍ट्रेशन कर लें और फीस जमाकर सबमिट कर दें।

आखिरी में फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकालकर भविष्‍य के लिए सुरक्षित रखें।