वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गिनती विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में की जाती है। देश दुनिया के लोग पीएम मोदी के प्रति अलग-अलग तरीके से अपनी भावनाओं को दर्शाते हुए सम्मान व्यक्त करते हैं। इसमें कई लोग ऐसे भी हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी की रहने वाली नजमा परवीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी डॉक्टरेट की शिक्षा पूर्ण की है। पीएम मोदी पर पीएचडी पूर्ण करने वाली नजमा परवीन भारत की पहली मुस्लिम महिला है। नजमा प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक जीवन और उनके संघर्ष के दौर से काफी प्रभावित भी हैं।
नजमा परवीन ने बताया कि हमने अपना शोध अध्ययन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2014 में शुरू किया था। राजनीतिक विज्ञान विषय के अंतर्गत हमारा टॉपिक ‘नरेंद्र मोदी का राजनीतिक नेतृत्व- एक विश्लेषणात्मक अध्ययन ( 2014 के लोकसभा में चुनाव के विशेष संदर्भ में )’ था, जिसे 2014 में शुरू करके 1 नवंबर, 2023 को पूरा किया. यह शोध कार्य काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में पूरा हुआ।