गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में सुबह बढ़त के साथ खुलने वाला भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। माना जा रहा है कि, निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते बाजार लाल निशान में आ गया।
कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचंकाक सेंसेक्स 83 अंकों की गिरावट के साथ 53,430 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 15,948 अंकों पर बंद हुआ। हालांकि, शेयर बाजार में ऑटो, फार्मा, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई। जबकि बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, रियल एस्टेट मेटल्स, रियल एस्टेट सेक्टर में गिरावट देखी गई। मिड कैप और स्माल कैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है।
दूसरी तरफ निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए। तो 22 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए। सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर हरे निशान में तो 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए। बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.39 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.61 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.60 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.54 फीसदी, रिलायंस 0.93 फीसदी, टाइटन 0.83 फीसदी, नेस्ले 0.51 फीसदी, टाटा स्टील 0.39 फीसदी, पावर ग्रिड 0.37 फीसदी महिंद्रा 0.31 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।
इधर, एक्सिस बैंक 1.60 फीसदी, एचसीएल टेक 1.54 फीसदी, विप्रो 1.30 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.28 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.28 फीसदी, टीसीएस 1.24 फीसदी, एसबीआई 1.23 फीसदी, इंफोसिस 1.10 फीसदी, आईटीसी 1.10 फीसदी, आईटीसी 1.02 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।