मंगलवार को घरलू शेयर बाजार में काफी गिरावट देखी गई। शेयर बाजार लाल निशान पर खुले। जहां सेंसेक्स की शुरुआती कारोबार 282.85 अंक गिरकर 55,483.37 पर कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 88.8 अंक गिरकर 16,542.20 पर कारोबार कर रहा है।
जहां आज निफ्टी के निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स टॉप गेनर्स में BAJAJ FINSERVICE के साथ TECH MAHINDRA, BAJAJ FINANCE, UPL और TATA STEEL रहे हैं। तो वहीं, टॉप लूजर्स में AXIS BANK, HDFC LIFE, INFOSYS, ASIAN PAINT और TATA MOTORS है।