Tata Motors ने सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को कई नई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से चलने वाले फीचर्स के साथ लॉन्च करने का एलान किया है।
फीचर से भरपूर इस एसयूवी का नाम Nexon EV Prime रखा है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वाहन निर्माता ने इन नई एसयूवी को अपने ईवी लाइन अप में Nexon EV Max के नीचे पोजिशन दी है। कंपनी ने दावा किया कि ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को मल्टी-मोड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रीजेन पर ऑटोमैटिक ब्रेक लैंप एक्टिवेशन, क्रूज कंट्रोल, आई-टीपीएमएस, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और बहुत से फीचर्स एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मिलेंगे।
टाटा मोटर्स का दावा है कि, इस सॉफ्टवेयर अपडेट से 22,000 से ज्यादा मौजूदा Nexon EV के मालिकों को फायदा होगा। सॉफ्टवेयर अपडेट नेक्सन ईवी के मौजूदा मालिकों के लिए 25 जुलाई से रजिस्टर्ड सर्विस सेंटर में उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी का कहना है कि, नेक्सन ईवी के सभी मौजूदा मालिकों को बाद में सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें पैसे देने होंगे।
जानिए Tata Nexon EV की कीमतें