Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 3:58 pm IST

बिज़नेस

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानि आज बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर तो खुला लेकिन लाल निशान के साथ बंद हुआ। 

हालांकि, बाजार में क्लोजिंग के समय फिर बिकवाली दिखी। इससे पहले ओपनिंग के समय बाजार ने लगातार 2 दिन की गिरावट पर ब्रेक लगाया था। लेकिन आखिरी कुछ घंटों में बाजार में बिकवाली का दौर चल पड़ा। 

बंद होते-होते सेंसेक्स में 372.46 अंक यानी कि 0.69 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 53,514.15 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स में भी बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी 50 में करीब 100 अंक यानी कि 0.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 16000 के लेवल के नीचे बंद हुआ. 

बताते चलें कि, आज के ट्रेडिंग सेशन में 1690 शेयरों में खरीदारी, 1631 शेयरों में बिकवाली और 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है.