शेयर बाजार के लिए बीता दिन बेहत बुरा बीता। लेकिन आज यानि कोराबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूत रही।
बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323 अंकों की बढ़त के साथ 54210 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 231 अंकों के फायदे के साथ 54118 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 56 अंक ऊपर 16,114 के स्तर पर था। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स के शेयरों में केवल टाइटन, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक के ही शेयर लाल निशान पर थे।