झारखंड के जामताड़ा जिले के चालीस स्कूलों ने लिखित शपथ पत्र देकर कहा कि, वे अब दोबारा रविवार को साप्ताहिक अवकाश मनाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी अभय शंकर ने के मुताबिक, इन प्राथमिक विद्यालयों ने तालाबंदी के दौरान मजबूरी में शुक्रवार को अपना साप्ताहिक अवकाश माना था। फिलहाल जिला स्कूल प्रबंधन समिति को भंग कर दिया गया है और जल्द ही एक नई समिति का गठन किया जाएगा।
इधर, कांग्रेस ने स्कूलों को साप्ताहिक अवकाश बदलने के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में कहा कि इसके पीछे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।