इंदौर
के विजय नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति के लिए एक मोटरसाइकिल
खरीदी, जो साइकिल पर फूड डिलीवरी कर रहा था। एसएचओ
तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस ने डिलीवरी करने वाले लड़के को गश्त के दौरान देखा
था। पूछने पर डिलीवरी बॉय ने बताया कि उसे कुछ आर्थिक समस्या है और वह बाइक नहीं
खरीद सकता।
जिसके
बाद मध्य प्रदेश इंदौर के विजय नगर थाने के पुलिस कर्मियों ने
साइकिल पर खाना पहुंचाने वाले शख्स के लिए मोटरसाइकिल खरीदी। पुलिस ने एक पोस्ट
शेयर करते हुए बताया, “हमने आपस में योगदान किया और उसके लिए एक बाइक
खरीदी। हमने लगभग 32,000 रुपये का शुरुआती भुगतान किया है और पहली किस्त भी दी है।
उसने हमें आश्वासन दिया है कि वह बाकी किश्तों का भुगतान करेगा लेकिन अगर उसे कोई
समस्या आती है तो हम उसकी मदद करेंगे।”
डिलीवरी बॉय ने पुलिस का आभार जताया। "पहले, मैं अपनी साइकिल पर छह से आठ फूड पार्सल डिलीवर करता था, लेकिन अब मैं मोटरबाइक पर घूमते हुए रात में 15-20 फूड पार्सल पहुंचा रहा हूं।" अपलोड होने के बाद से, पोस्ट को लगभग 10K रिएक्शन और कमेंट्स मिले हैं।