ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज (गुरुवार) को भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। बोरिस जॉनस अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
बता दें कि ब्रिटिश पीएम बोरिस के स्वागत के लिए एक मेगा रोड शो का आयोजन किया गया। उनके काफिले का स्वागत ढोल, बांसुरी और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया गया।
इस दौरान वह अपनी गाड़ी में बैठे हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया। बता दें कि बोरिश आज गुजरात में बैठक करने के बाद शाम में दिल्ली के लिए निकल जाएंगे। जहां वे 22 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।