देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने 31 मार्च से लगे हुए तमाम कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। हालांकि फेस मास्क और दो गज की दूरी का नियम बरकरार में कोई बदलाव नहीं होगा।
बता दें कि आज (बुधवार) को भारत में एक दिन में कोरोना 1778 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इलाज चल रहे मरीजों की संख्या घटकर 23,087 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 62 लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,16,605 तक पहुंच गई है।
बहरहाल आपको बताते चलें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत भारत में अबतक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 181 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं कल 30 लाख 53 हजार 897 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक कोरोना रोधी खुराक 181 करोड़ 89 लाख 15 हजार 234 हो गई है।