Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 29 Jun 2022 8:36 am IST

अपराध

कन्हैया लाल की हत्याकांड की जांच करने के लिए एनआईए टीम पहुंची उदयपुर, हर एंगल से करेगी जांच

राजस्थान के उदयुपर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या मामले को लेकर केंद्र सरकार सख्त है। वहीं इस हत्याकांड तको आतंकवादी हमले के रूप में भी देख रही है। और मामले की जांच के लिए एनआईए की एक टीम उदयपुर की गयी। 

बता दें कि कन्हैयालाल ने नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित विवादित टिप्पणी का समर्थन किया था। जिसको लेकर उनकी हत्या की गयी। हत्या का लाइव वीडियो बनाया गया। इसके अलावा एक और वीडियो में दोनों आरोपी दावा कर रहे है कि, इस्लाम धर्म का अपमान करने के बदले दर्जी कन्हैलाल की हत्या की है। वीडियो में आरोपी पीएम नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह उदयपुर पहुंचकर एनआईए की टीम, गिरफ्तार किए गए आरोपी गोस मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद और रियाज पुत्र अब्दुल जब्बार से पूछताछ करेगी। इस दौरान अगर कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो दोनों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया जाएगा। और दोनों आरोपियों को एनआईए को सौंप दिया जाएगा। 

बताते चलें कि, शहर के धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र निवासी कन्हैयालाल दर्जी है। बीती शाम 2 मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने दर्जी की दुकान पर पहुंचे। और उस पर गड़ासे से वार करना शुरू कर दिया। और उसकी गर्दन कटने से मौके पर ही मौत हो गई। हमले में उसका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर के एमबी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।