Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 2:01 pm IST

नेशनल

लीना मणिमेकलाई की नयी पोस्ट देखकर भड़के एमपी के गृहमंत्री, शाह को पत्र लिखकर जारी कराएंगे लुकआउट सर्कुलर

डॉक्यमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद के बाद अब फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की नई पोस्ट से आग और भड़क गयी है। पहले काली माता के बाद अब भगवान शिव-पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया गया है।

वहीं लीना के इस नए ट्वीट को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे विकृत मानसिकता बताया है। मिश्रा ने ट्विटर को पत्र लिखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मणिमेकलाई जैसी विकृत मानसिकता वाले लोगों की ऐसी पोस्ट को रोकने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए। औऱ लीना मणिमेकलाई ये सब जान-बूझकर कर रही हैं। जिसके लिए उनपर केस दर्ज हो चुका है। लेकिन अब राज्य सरकार की तरफ से हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लुकआउट सर्कुलर जारी करवाएंगे।  

दरअसल विवादित पोस्टर के बाद एक दूसरी फोटो को ट्वीट करते हुए लीना मणिमेकमलाई ने लिखा- एल्सव्हेयर। इस फोटो में शिव और पार्वती के वेश धरे दो लोग सिगरेट पीते दिख रहे हैं। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह के ट्वीट धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले होते हैं।