तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि आज (गुरुवार) को एम पुथुर गांव में पटाखा उत्पादन इकाई में आग लग गई है। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
बता दें कि यह दूसरी घटना है, जब तमिलनाडु में चौबीस घंटों के भीतर पटाखा फैक्ट्री या दुकान में आग लगी है। इससे पहले कल यानी 22 जून को दिंडीगुल जिले में एक पटाखा दुकान में आग लग गई थी। फिलहाल इस दौरान मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है।