लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि, प्रदेश में 29 हजार करोड़ रुपये की लागत से 1,828 किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे बनाए जाएंगे।
बताया कि, विभाग ने बीते साल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्रस्तुत 6,62 किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे निर्माण के लिए 13,325 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूरी दे दी थी। वहीं अब इस साल 1,163 किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को डीपीआर भेजी जाएगी। हालांकि मंत्रालय ने इसके लिए 15,634 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा पीडब्ल्यूडी की सौ दिन की उपलब्धियां बताते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि, प्रदेश 11.590 किलोमीटर लंबे 89 राष्ट्रीय राजमार्ग है। बीते वर्ष 1720 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को पूरा किया गया है। वहीं अब मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र में 2500 करोड़ की लागत से बृज 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए डीपीआर कंसलटेंट का चुनाव भी हो चुका है।