बिहार के रोहतास जिले में तीन दिन में 60 फीट लंबे और 500 टन वजनी लोहे का पुल चोरी कर लिया गया है।
यह पुल 1972 के आसपास बनाया गया था। बताया जा रहा है कि चोरों ने इस पुल को तीन दिन में चोरी की है। बड़ी बात यह है कि चोरों ने राज्य के सिंचाई विभाग के अधिकारियों बताकर कुछ पेश किया। और इस लूट में स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी चोरों की मदद की।
यहीं नहीं चोरों ने पुल को गिराने के लिए गैस कटर और अर्थमूवर मशीनों का इस्तेमाल किया और तीन दिनों में स्क्रैप धातु को हटा दिया। और फिर इसका लोहा ट्रकों में भरकर चंपत हो गए।