इंस्टाग्राम पर निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की तस्वीर पोस्ट करने पर गुजरात के सूरत शहर में एक व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी गयी। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता एम्यूजमेंट पार्क चलाता है। पार्क के इंस्टाग्राम पेज पर शर्मा की तस्वीर पोस्ट करने पर सात लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उमरा पुलिस थाने के निरीक्षक जेआर चौधरी ने कहा कि इस मामले में 4 अन्य लोगों की तलाश जारी है। गिरफ्तार सभी महिला समेत तीनों आरोपी सूरत के रहने वाले हैं।