जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके के मंगू चक में एक बार फिर से एक ड्रोन नजर आया। ग्रामीणों ने ड्रोन नजर आने पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उस क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरु कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में सेना ने चक्कां दा बाग क्षेत्र से आतंकियों की घुसपैठ और बैट हमले की साजिश को नाकाम किया है। इस दौरान भीषण गोलाबारी भी हुई थी।
इसके अलावा बीती शुक्रवार रात को एक पाकिस्तानी महिला को चक्कां दा बाग क्षेत्र से घुसपैठ करते समय गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद अब कृष्णा घाटी सेक्टर के बलनोई क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में भेजा गया। इसको सेना के जवानों ने गोलीबारी करके खदेड़ दिया।