भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर मार्च 2020 में शुरू हुआ टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लद्दाख के देपसांग और डेमचोक जैसे इलाकों में अभी भी दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं।
दोनों ही देशों के बीच अपने सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमति नहीं बनी है। और तो और पिछले 5 महीने से तो दोनों देशों के बीच सैन्य वार्ता तक नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत और चीन के सैन्य अफसर 17 जुलाई को 16वें राउंड की कोर कमांडर स्तर की वार्ता में हिस्सा ले सकते हैं।
माना जा रहा है कि, वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व फायर एंड फ्यूरी कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए. सेनगुप्ता करेंगे। हालांकि ये बैठक चीन की तरफ होगी या भारत की तरफ, इसको लेकर असमंजस की स्थिति है।