इन दिनों श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां की जनता ने राष्ट्रपति भवन पर अपना कब्जा जमा लिया है। ऐसे में खबर आ रही है कि, राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे आज(बुधवार) को कोलंबो से मालदीव भाग गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना के विशेष विमान से राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे अपनी पत्नी व दो अंगरक्षकों के साथ मुल्क से फरार हो गए। राजपक्षे द्वारा इस तरह से देश छोड़ने से प्रदर्शनकारी भड़क गए हैं और भारी संख्या में संसद व प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गए।
यहां पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ऐसे में उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस छोड़ा गया है। इस दौरान खबर आ रही है कि श्रीलंका में आपातकाल (इमरजेंसी) लागू कर दिया गया है।