छत्तीसगढ़ के रायपुर में मामूली विवाद पर चार लड़कों ने एक 16 साल की छात्र की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। जहां सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
दरअसल, नाबालिग मोहन सिंह राजपूत की हत्या की घटना को भानपुरी इलाके के सरकारी स्कूल में अंजाम दिया गया। जब वह कंपार्टमेंट परीक्षा देने के लिए स्कूल गया था। इस दौरान 11वीं कक्षा के छात्रों से कहासुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ा कि चार छात्रों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
जहां नाबालिग को गंभीर चोटें आ गई और वह बेहोश हो गया। इस दौरान जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पुलिस ने सभी चारों लड़कों को हिरासत में ले लिया है।