इन दिनों श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां की जनता ने राष्ट्रपति भवन पर अपना कब्जा जमा लिया है। ऐसे में राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे आज(बुधवार) को कोलंबो से मालदीव भाग गए हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि प्रदर्शनकारियों ने पीएम कार्यालय पर अपना कब्जा कर लिया है।
इतना ही नहीं उग्र प्रदर्शनकारियों ने पीएम कार्यालय के छत पर चढ़कर झंडा लहराया है। बता दें कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है। इसके साथ ही यहां आपातकाल की घोषणा कर दिया गया है।