यूपी के रामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सवारियों से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगो की मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बस शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी। जबकि ट्रक मुरादाबाद से बरेली की तरफ जा रहा था। दोनों की भीषण टक्कर हो गयी। जिससे चीख-पुकार मच गई। डबल डेकर बस में यात्री बुरी तरह फंसे थे।