जम्मू-कश्मीर के संभाग के जिला अनंतनाग के काजीगुंड में आज एक सड़क हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू- बदरगुंड क्रॉसिंग पर अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस और एक टिपर आपस में भीड़ गए।
जिससे 20 तीर्थयात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इनमें से 18 यात्री को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, और मामले में पुलिस की जांच जारी है।