अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एक्स-वाइफ इवाना ट्रंप का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी।
डोनाल्ड ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, इवाना ट्रंप एक अद्भुत और सुंदर महिला थीं, जिन्होंने एक महान और प्रेरणादायक जीवन व्यतीत किया है। उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में में अंतिम सांस ली। उनका गौरव और आनंद उनके तीन बच्चे, डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक थे। हम सभी को उन पर बहुत गर्व था। रेस्ट इन पीस, इवाना।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की एक्स वाइफ इवाना एक मॉडल थी। और दोनों की शादी 1977 में हुई थी।